Ram Sakal Singh College, Sitamarhi

( A Constituent Unit of BRA Bihar University, Muzaffarpur )

 
नामाकंन सूचना स्नातक कला / विज्ञान सत्र 2022-25
आवश्यक निर्देश :
 |
 महाविधालय की Website (http://rsssc.org/) पर नामांकन हेतु UG Spot  Admission (2022-25 ) लिंक को क्लिक करेंगे तो आप नये पेज Login for Spot  admission 2022-25 पर जायेंगे |
यहाँ आप ‘ Click Here तो Registered’ पर Click करेंगे तो आप sinup पेज पर चले जायेंगे |
 |
अगर आपका मोबाइल नंबर चालू है तो उसी Nuber काप्रयोग कर OTP प्राप्त करेंगे |
अगर आपके द्वारा पूर्व में प्रदत मोबाइल नंबर चालू नहीं है तो मोबाइल नंबर बदलकर OTP प्राप्त करेंगे |
प्राप्त OTP को Submit करेंगे तो आपके मोबाइल पर Login ID तथा Password प्राप्त होगा |
प्राप्त Login तथा Password द्वारा आप sign in कर सही विवरण सही – सही भरेंगे |
अपना एक रंगीन फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करेंगे |
तत्पश्चात महाविधालय शुल्क Online Payment करेंगे |

Important Notice-

1.. महाविधालय के वेबसाइट - http://rsssc.org/ से नामांकन प्रपत्र भरकर प्रिंट(print) निकाल ले | प्रपत्र के साथ महाविधालय में जमा करे |
वांछित कागजात(नामांकन फॉर्म के लिए)
1. विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र एवं नामांकन अनुमति पत्र की छायाप्रति|
2. इंटरमीडिएट का अंक प्रमाण-पत्र की छायाप्रति |
3. इंटरमीडिएट का प्रवेश पत्र की छायाप्रति |
4. इंटरमीडिएट का CLC/SLC/Migration Certificate(other बोर्ड के छात्रों के लिए) की छायाप्रति |
5. जाति प्रमाण पत्र(SC/ST & EBC) की छायाप्रति |
6. आधार कार्ड की छायाप्रति |
7. नामांकन शुल्क(Online Payment Receipt) की छायाप्रति |
Note - महाविद्यालय में सभी वांछित कागजात का मूल प्रति(Original Documet) लाना अनिवार्य है|

a. For Fee Structure Click here
b. For Merit List Click here

त्रिवर्षीय स्नातक प्रथम खंड (कला) में नामांकन के लिए चयनित आवेदकों को सूचित किया जाता है कि राम सकल सिंह साइंस कॉलेज सीतामढ़ी में आपका चयन प्रतिष्ठा (Hons.) विषय के आधार पर हुआ है | चयनित सूचि के अवलोकन से विदित होता हैं कि कुछ आवेदन Subsidary विषय के रूप में उन विषयों का चयन कर लिया हैं जिन विषयों में इस महाविद्यालय को राज्य सरकार से संबंधन प्राप्त नहीं है | ऐसे आवेदकों को अपने Subsidary विषय के रूप में निम्न विषयों में चयन करने का आवेदन प्राचार्य के नाम देना होगा तभी आपका नामांकन संभव हो सकेगा | महाविद्यालय को संबंधन प्राप्त विषयों की सूचि – Psychology , Economics , Philosophy , Hindi, English , History , Political Science Note – Homescience, Music, Geography , Sociology, Sanskrit , Persian , Arbi & Farsi etc. विषयों का चयन Subsidary विषय के रूप में नहीं होगा |

I agree to the terms and conditions