Ram Sakal Singh Science College sitamarhi

स्नातक प्रथम वर्ष के नामांकन फॉर्म -2021-2024 भरने हेतु दिशा निर्देश -

ऑनलाइन एडमिशन का कार्य निर्धारित तिथि (13-09-2021 to 20-09-2021) 02:00 PM तक जारी रहेगा |
1. T.D.C. Part I-2021-2024 मे नामांकन फार्म हेतु वेवसाईट पर Click Here
Don't have an account? Register here पर क्लिक कर Application Number(विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत), Token No(महाविधालय द्वारा निर्गत) से खुद को Registered करे ||

2 Registered Mobile पर आये हुए OTP से अपना Mobile No. Verify करना है | Successful verification पर आपको नामांकन के लिए User ID & password आपके दिये हुए Mobile No. एवं Email Address पर प्राप्त होगा |

3 प्राप्त हुए User ID एवं Password से Login करना हैं | Login करने के पश्चात नामांकन फार्म दिखेगा |
नामांकन फार्म को अपने Basic Details के साथ भरना हैं | एवं save करते हुए Next Button Click करना हैं |
Select Subsidiary Paper 1 & 2 for B.Sc.(Hons.)
1. Physics(Hons.)-----Sub.-1 Mathematics & Sub.-2 Chemistry
2. Chemistry(Hons.)----Sub.-1 Physics & Sub.-2 Mathematics (Math Group)
3. Chemistry(Hons.)----Sub.-1 Botony & Sub.-2 Zoology (Biology Group)
4. Botony(Hons.)----Sub.-1 Zoology & Sub.-2 Chemistry
5. Zoology(Hons.)----Sub.-1 Botony & Sub.-2 Chemistry
6. Mathematics(Hons.)----Sub.-1 Physics & Sub.-2 Chemistry
**Select Composition Paper
1. M.I.L. Hindi--100 Marks
2. Hindi--50 Marks + English-- 50 Marks
3.Hindi--50 Marks + Urdu-- 50 Marks.
** Select Subsidiary Paper 1 & 2 for B.A.(Hons.)
Select Subsidiary Paper 1 for Part-I B.A.(Hons.) Note: ऑनर्स विषय को छोड़ के बाकी विषयों में से कोई एक विषय ले सकते है । *
Select Subsidiary Paper 2 for Part-I B.A.(Hons.) Note: ऑनर्स विषय एवं Subs.1 विषय को छोड़ के बाकी विषयों में से कोई एक विषय ले सकते है । *
** Select Composition Paper
1. M.I.L. Hindi--100 Marks
2. Hindi--50 Marks + English-- 50 Marks
3.Hindi--50 Marks + Urdu-- 50 Marks.
Step – 4 नामांकन फार्म का Preview देखकर पुष्टि करते हुए Pay online Button पर क्लिक करें |
Step – 5 नामांकन फीस का ऑनलाइन(Online) भुगतान करे |
Step – 6 Successful Payment करने के बाद अपना नामांकन फार्म का printout एवं Payment Receipt प्राप्त कर लेगें |

Important Notice-

1.. महाविधालय के वेबसाइट - http://rsssc.org/ से नामांकन प्रपत्र भरकर प्रिंट(print) निकाल ले | प्रपत्र के साथ महाविधालय में जमा करे |
वांछित कागजात(नामांकन फॉर्म के लिए)
1. विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र एवं नामांकन अनुमति पत्र की छायाप्रति|
2. इंटरमीडिएट का अंक प्रमाण-पत्र की छायाप्रति |
3. इंटरमीडिएट का प्रवेश पत्र की छायाप्रति |
4. इंटरमीडिएट का CLC/SLC/Migration Certificate(other बोर्ड के छात्रों के लिए) की छायाप्रति |
5. जाति प्रमाण पत्र(SC/ST & EBC) की छायाप्रति |
6. आधार कार्ड की छायाप्रति |
7. नामांकन शुल्क(Online Payment Receipt) की छायाप्रति |
Note - महाविद्यालय में सभी वांछित कागजात का मूल प्रति(Original Documet) लाना अनिवार्य है|

a. For Fee Structure Click here
b. For Merit List Click here

त्रिवर्षीय स्नातक प्रथम खंड (कला) में नामांकन के लिए चयनित आवेदकों को सूचित किया जाता है कि राम सकल सिंह साइंस कॉलेज सीतामढ़ी में आपका चयन प्रतिष्ठा (Hons.) विषय के आधार पर हुआ है | चयनित सूचि के अवलोकन से विदित होता हैं कि कुछ आवेदन Subsidary विषय के रूप में उन विषयों का चयन कर लिया हैं जिन विषयों में इस महाविद्यालय को राज्य सरकार से संबंधन प्राप्त नहीं है | ऐसे आवेदकों को अपने Subsidary विषय के रूप में निम्न विषयों में चयन करने का आवेदन प्राचार्य के नाम देना होगा तभी आपका नामांकन संभव हो सकेगा | महाविद्यालय को संबंधन प्राप्त विषयों की सूचि – Psychology , Economics , Philosophy , Hindi, English , History , Political Science Note – Homescience, Music, Geography , Sociology, Sanskrit , Persian , Arbi & Farsi etc. विषयों का चयन Subsidary विषय के रूप में नहीं होगा |